Thursday, 1 October 2020

गुर्जर -प्रतिहार -राजवंश

 गुर्जर -प्रतिहार -राजवंश 

1. हर्षवर्धन की मृत्यु के बाद कनौज पर अधिकार करने के लिए किन राजवंशो के बीच संघर्ष हुआ था ?
उतर -प्रतिहार ,पाल ,एव राष्ट्रकूट के बीच। 

2. गुर्जर प्रतिहार राजवंश की स्थापना किसने की थी ?
उतर -नागभट्ट प्रथम। 

3. प्रतिहार राजवंश का उदय कहा हुआ था ?
उतर -मन्दौर (जोधपुर ) में। 

4. गुर्जर -प्रतिहार राजवंश की कितनी शाखाये थी ?
उतर -दो शाखाये उज्जैन एव कनौज 

5. प्रतिहार राजवंश के प्रसिद्ध शासक कौन -कौन हुए ?
उतर -वत्सराज ,नागभट्ट द्वितीय ,मिहिरभोज। 


6. प्रतिहार -राजवश का सर्वाधिक प्रतापी एव महान शासक कौन हुआ ?
उतर -मिहिर भोज 

7 . मिहिरभोज ने अपनी राजधानी कहा बनाई ?
उतर -कनौज 

8 . प्रतिहार -राजवंश के किस शासक के शासनकाल में बगदादनिवासी अलमसूदी गुजरात आया था ?
उतर -महिपाल। 

9. प्रतिहार राजवश के किस शासक के शासनकाल में राष्ट्रकूट नरेश इंद्रा तृतीया ने कनौज नगर को उजाड़ दिया था ?
उतर -महिपाल 

10. किस शासक की मृत्यु के बाद इस वंश का अंत हो गया ?
उतर -महिपाल। 



No comments:

SSC के लिए भारतीय संविधान (Polity) अनुच्छेद आधारित प्रश्न*

*1. भारत को धर्मनिरपेक्ष राज्य घोषित करता है* – प्रस्तावना   *2. समानता का अधिकार* – अनुच्छेद 14   *3. शिक्षा का अधिकार* – अनुच्छेद 21A   *4...